बैंक परीक्षा मे बड़ा बदलाव !

यदि आप बैंक से जुड़ी हुई प्रतियोगिता परीक्षा देते रहते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर हैं। IBPS ने बैंक की परीक्षा के पैटर्न मे बदलाव कर दिया हैं। पहले छात्रो को एक ही परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता था परन्तु अब सर्वप्रथम प्रारम्भिक परीक्षा अर्थात पीटी होंगी और इसमें सफलता प्राप्त करने के बाद मुख्य परीक्षा मे पास करना होगा। इसके बाद आपका साक्षात्कार बुलावा सम्भव हैं। इस बदलाव से लाखो छात्र प्रभावित होंगे।इसके साथ ही IBPS ने 2015 मे होने वाली पीओ और क्लर्क की परीक्षा के लिए सुचना जारी कर दिया हैं।पीओ की पीटी परीक्षा 6 अक्टूबर से शुरु होंगी। इसकी मुख्य परीक्षा पीटी परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही हो जायेगी। वही क्लर्क की पीटी परीक्षा दिसम्बर मे होंगी और मुख्य परीक्षा 3 जनवरी को होंगी।पूरी जानकारी ibps.in देख सकते हैं।

Comments